छात्रों पर मुकदमें दर्ज करने के खिलाफ डीएवी में प्रदर्शन

श्रीनगर गढ़वाल में चौरास पुल मामले में छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में दून में भी प्रदर्शन हुआ। आर्यन छात्र संगठन ने डीएवी कॉलेज में पीडब्लूडी और श्रीनगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के...

हिन्दुस्तान टीम देहरादूनWed, 27 Dec 2017 06:18 PM
share Share

श्रीनगर गढ़वाल में चौरास पुल मामले में छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में दून में भी प्रदर्शन हुआ। आर्यन छात्र संगठन ने डीएवी कॉलेज में पीडब्लूडी और श्रीनगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही पुतला फूंका। आर्यन संगठन ने आरोप लगाया कि प्रशासन केस दर्ज कर छात्रों की आवाज दबाना चाहता है।

चौरास पुल को लेकर पीडब्लूडी ने श्रीनगर गढ़वाल के छात्र नेताओं के खिलाफ इंजीनियर्स से मारपीट और सरकारी काम में बाधा के मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना के खिलाफ बुधवार को आर्यन छात्र संगठन ने डीएवी कॉलेज में प्रदर्शन किया। आर्यन से जुड़े छात्र नेताओं ने सीधे तौर पर प्रशासन और पीडब्लूडी पर छात्रों की आवाज दबाने का आरोप लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर छात्र नेताओं पर दर्ज मुकदमें तत्काल वापस नहीं किए गए तो आर्यन छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगा। प्रदर्शन के साथ ही पुतला फूंकने वालों में आर्यन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश राणा, डीएवी के पूर्व महासचिव सचिन थपलियाल, ऋषभ चौहान, आशीष रावत, संदीप कुकरेती, आदित्य बिष्ट, सोहन नेगी, सतीश आर्यन समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें