Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCyber Fraud Senior Citizen Loses 4 Lakh in Post Office Scam

पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर बन रिटायर्ड व्यक्ति से चार लाख की साइबर ठगी

देहरादून में साइबर ठगों ने एक वरिष्ठ नागरिक से पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर का झांसा देकर करीब चार लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने पटेलनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। ठगों ने नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 24 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर बन रिटायर्ड व्यक्ति से चार लाख की साइबर ठगी

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक वरिष्ठ नागरिक से करीब चार लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है।

अजीत सिंह अहलूवालिया निवासी चंद्र परिसर, सेवला कलां की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। कहा कि 11 अप्रैल को वह माजरा स्थित पोस्ट ऑफिस में नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट कराने गए थे। वहीं मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर से संपर्क करने की सलाह दी। कस्टमर केयर पर काल की। व्यस्त आने के कुछ समय बाद उनके पास एक का आई। जिसमें कालर ने खुद को पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया और नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट कराने के बहाने उनसे ओटीपी प्राप्त कर लिया। इसके बाद पीड़ित के नाम पर दो अलग-अलग खातों में की गई कुल 10 लाख रुपये की एफडी तोड़ दी गई। यह रकम उनके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर हुई। इसमें ₹3,99,998 रुपये तत्काल कुछ बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए। तब पीड़ित ने अपना खाता फ्रीज कराया। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि साइबर ठगी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें