मुझे लगा था घर बैठे करोड़ों कमाऊंगा, जमा पूंजी भी गंवा दी
एक व्यक्ति ने ऑनलाइन काम की तलाश में साइबर ठगों का शिकार हो गया। उसने वर्क फ्रॉम होम की नौकरी के लिए आवेदन किया और ठगी का शिकार होकर अपनी जमा पूंजी खो दी। वह देहरादून का रहने वाला है और कोरोना काल में...
मुझे लगा था मैं घर बैठे करोड़ों रुपये कमा दूंगा, लेकिन साइबर ठगों के जाल में ऐसा फंसा कि जो जमा पूंजी भी थी वो भी गंवा दी। काश.., ऑनलाइन निवेश करने से पहले जानकारों से पूछताछ कर दी होती, तो मैं ठगी का शिकार न होता। मैं देहरादून का रहने वाला हूं। कोरोना काल में दिल्ली से घर आकर अपना कारोबार शुरू किया। जुलाई 2024 की बात है। मैं ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम संबंधी नौकरी ढूंढ रहा था। मैंने कुछ वेबसाइट खोलकर अपनी प्रोफाइल अपलोड की थी। कुछ दिन बाद मुझे एक कंपनी से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि उनकी कंपनी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देती है, तो मैं जॉब के लिए तैयार हो गया। कर्मचारी ने मुझसे मेरे डाक्यूमेंट लिए। बाद में मेरा ऑनलाइन ही साक्षात्कार कराया गया और मुझे जॉब मिल गई। शुरुआत में कंपनी ने अपनी पॉलिसी के बार में बताया और कुछ टास्क दिए। जिसमें कंपनी से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर लाइक और शेयर करने थे। इसकी एवज में मुझे कुछ रकम बैंक खाते में प्राप्त हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।