साइबर ठगी के तीन मामलों में दक्षिण भारत में छह आरोपियों पर कार्रवाई
देहरादून में साइबर ठगी के तीन मामलों में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपियों ने रिटायर महिलाओं और व्यवसायियों को लाखों रुपये का ठगा। पुलिस ने ठगी के साक्ष्य बरामद किए और मामले की जांच...

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगी के तीन मामलों में दक्षिण भारत पहुंच साइबर अपराध थाना पुलिस की टीम ने छह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपी डिजिट अरेस्ट और अन्य साइबर ठगी के मामलों में शामिल थे। आरोपियों से ठगी के साक्ष्य बरामद करते हुए नोटिस तामील कराए गए।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि रुड़की निवासी रिटायर महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 32.31 लाख रुपये ठगे गए। दूसरे मामले में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 23 लाख रुपये ठगे गए। आरोपियों ने महिला के दस्तावेज मनी लाड्रिंग केस में जुड़ा होना बताया। तीसरे मामले में एक शोरूम कंपनी संचालक की फोटो डीपी पर लगाकर साइबर ठगों कंपनी के एकाउंटेंट से अपने दिए बैंक खातों में 53 लाख रुपये अधिक ट्रांसफर करा लिए गए। तीनों मामलों में केस दर्ज कर साइबर अपराध थाना देहरादून पुलिस ने जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि तीनों घटनाओं में जिन खातों में रकम जमा हुई उनके संचालकों की जानकारी, मोबाइल सर्विस देने वाले कंपनी से पहचान पत्रों की जानकारी और मेटा व गूगल से जानकारी हासिल की गई। उन्होंने बताया कि डिजिटल अरेस्ट के पहले मामले में सथुलुरी सिंधू उम्र 35 वर्ष पत्नी मुव्वा भार्गव, मुव्वा भार्गव उम्र 35 वर्ष पुत्र मुव्वा राजेश्वर राव को मल्लमपेट थाना डूंडीगल कमिश्नरेट हैदराबाद तेलंगाना और पी मणिकंदन पुत्र पजहानी निवासी अरुनथट्टीपुरम थाना अरियानकुप्पम केंद्र शासित प्रदेश पुंडुचेरी के खिलाफ उनके ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इनसे ठगी की रकम जमा कराने में उपयोग किए खाते के एसएमएस अलर्ट का मोबाइल फोन, बैंक की चेक बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद हुआ।
डिजिटल अरेस्ट के दूसरे मामले में अकुला अरुण पुत्र अकुला पांडू निवासी शांतिनगर थाना लालागूडा सिकंदराबाद कमिश्नरेट हैदराबाद तेलंगाना के खिलाफ नोटिस तामील कराने की कार्रवाई की गई।
कार शोरुम के एकाउंटेंट से ठगी में बालाजी जीवी पुत्र विजय कुमार निवासी थिरुमलाई स्कवयर प्रथम तल नोर्थ कोराटूर तिरुवल्लूर चेन्नई और कुमार पुत्र पलानीसामी निवासी अन्ना नगर केजी पुडूर कांगेयम क्रास रोड तिरुपुर तमिलनाडू के खिलाफ नोटिस तामील कराया गया। आरोपियों से धोखाधड़ी में जिस खाते में रकम जमा कराई गई उसमें प्रयुक्त बैंक खाते, एमएमएस अलर्ट वाला मोबाइल फोन, बैंक खाते की चेक बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड मिला। एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक यह गैंग देशभर में कई करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वाली धाराएं नहीं थी। इसलिए नोटिस तामील कराने की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।