Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनCyber Fraud 5 35 Lakh Rupees Transferred from Army Subedar s Bank Account

फौजी से साइबर ठगों 5.35 लाख रुपये ठगे

देहरादून में एक सेना के सूबेदार अजीत सिंह के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 5.35 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। यह घटना 11 सितंबर को हुई थी जब सूबेदार ने अपने बैंक की होम ब्रांच का नंबर गूगल पर सर्च किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 13 Nov 2024 11:59 AM
share Share

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सेना के सूबेदार के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 5.35 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। मामले में कैंट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूबेदार अजीत सिंह से ऑनलाइन ठगी हुई। घटना बीते 11 सितम्बर की है। सूबेदार अजीत सिंह मेरठ कैन्ट में सेना के काम से गए थे। अपने खाते को झांसी से बदगांव (सहारनपुर) शाखा में ट्रांसफर करने का प्रयास कर रहे थे। अजीत सिंह ने गूगल पर अपने बैंक की होम ब्रांच का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और उस पर कॉल की। कॉल पर जवाब देने वाले व्यक्ति ने खुद को असिस्टेंट आकाश वर्मा बताते हुए योनो ऐप खोलने को कहा। इसके बाद जोहो नाम की एप डाउनलोड कराई। इस प्रक्रिया के बाद जालसाज ने अगले दिन 12 सितम्बर को सुबह फिर संपर्क कर सूबेदार अजीत सिंह से कथित ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। इस कॉल के तुरंत बाद सुबह 9:15 से 10:05 बजे के बीच जालसाज ने अजीत सिंह के खाते से चार ट्रांजेक्शन में कुल ₹5.35 लाख निकाल लिए। इंस्पेक्टर कैंट केसी भट्ट ने बताया कि सूबेदार की शिकायत पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें