Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCyber Fraud 30-Year-Old Loses 23 Lakhs in Investment Scam

व्हाट्सएप ग्रुप में निवेश के टिप्स में फंसकर गंवाए 23 लाख

देहरादून के पुरोला क्षेत्र में 30 वर्षीय बिनीश बिष्ट ने साइबर ठगों के एक ग्रुप से निवेश के झांसे में आकर 23 लाख रुपये गंवा दिए। फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग के विज्ञापन से जुड़े इस ग्रुप ने भारी मुनाफे का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 14 Nov 2024 11:20 AM
share Share
Follow Us on

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों के बनाए ग्रुप में जारी किए टिप्स से निवेश के झांसे में फंसकर 30 वर्षीय युवक ने 23 लाख रुपये गंवा दिए। ठगी उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र नाम व्यक्ति के साथ हुई। उनकी तहरीर पर साइबर अपराध थाना देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लोक निर्माण विभाग कॉलोनी पुरोला निवासी बिनीश बिष्ट के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बिनीश फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग की विज्ञापन पोस्ट देखकर वहां दिए लिंक के जरिए एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े। ग्रुप का नाम यूसी005 सुपर बुल स्टॉक शेयरिंग ग्रुप था। जिसमें अमेरिकी शेयर बाजार में ट्रेडिंग से भारी मुनाफे का लालच दिया गया। ग्रुप में दिए टिप्स से कमाई के झांसे में आकर बिनीश ने इस ग्रुप के निर्देशों का पालन करते हुए कंपनी के ऐप के माध्यम से कई खातों में धनराशि जमा करवाई। बिनीश बिष्ट ने न केवल अपनी निजी पूंजी लगाई बल्कि, अपने मित्रों की पूंजी भी विभिन्न खातों में जमा करवाई। 23.05 लाख रुपये जमा करने के बाद ऑनलाइन काफी मुनाफ दिखाया गया। रकम निकालने की कोशिश की तो एप में उनका डिमेट अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया। उसे फिर से चालू करने के लिए अतिरिक्त रकम मांगी गई। साइबर क्राइम थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर ठगों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें