कूर्माचंल परिषद के दीपावली मेले में खूब नाचे दर्शक

कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद ने दीपावली मेले के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दून यूनिवर्सिटी के प्रो. डॉ आनंद सिंह उनियाल ने की। लोक कलाकारों ने संगीत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 17 Oct 2024 06:32 PM
share Share

कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद ने गुरुवार को जीएमएस रोड स्थित कूर्मांचल भवन में दीपावली मेले के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का आरंभ दून यूनिवर्सिटी के प्रो. डॉ आनंद सिंह उनियाल, डिप्टी डायरेक्टर प्रमोद कुमार डोबरियाल के कर कमलों से हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान दर्शक जमकर थिरके। लोक कलाकार गिरीश सनवाल पहाड़ी, हरीश मेहरा, गणेश कांडपाल, मनोज सामंत के साथ मीना बिष्ट ने सुमधुर आवाज में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वाटिका कला नृत्य अकादमी, कला व्याख्या अकादमी और स्नो बेल अकादमी के बच्चों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, राम जी के अयोध्या आगमन के गीत एवं दीपावली गीतों की बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी। कूर्माचंल परिषद की सभी शाखाओं की महिलाओं ने सुंदर वेशभूषा में पारम्परिक झोड़ा, चांचरी, नृत्य नाटिका, गीत प्रस्तुत किए। कांवली शाखा की महिलाओं ने जागरण गीत सुनाए। मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर, विशिष्ट अतिथि डॉ. दुर्गेश पंत यूकॉस्ट के महानिदेशक, संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट, अति विशिष्ट अतिथि ललित जोशी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मनमोहन भट्कुरा के पहाड़ी व्यंजनों की स्टॉल सभी आए हुए मेहमानों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें पहाड़ी डूबके, भात, झोली, रायता, खीर बनाया गया। एपण के स्टॉल भी सभी मेला देखने आए लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें लोगों ने दीपावली के लिए बहुत से सामान की खरीददारी की। केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम होते रहे। संचालन सांस्कृतिक सचिव बबीता साह लोहनी ने किया। कार्यक्रम में संरक्षक राम सिंह परिहार, महासचिव गोविंद पांडे, भारती पाण्डेय, विजय बिष्ट, वीरू बिष्ट, उत्तम सिंह अधिकारी, सन्तोष जोशी, नवीन तिवाड़ी, मनमोहन सिंह बटकोरा, संजय मटेला, प्रेमलता बिष्ट, मंजू देउपा, प्रेमा तिवाड़ी, मंजू देवपा, आशा बिष्ट, शर्मिष्ठा कफलिया, उमा कोठरी, हंसा धामी, कृष्ण चन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें