दून पुस्तकालय में वेनेजुएला पर वीडियो व्याख्यान
दून पुस्तकालय में फिल्म विशेषज्ञ निकोलस हाफलैंड ने अल सिस्तेमा वेनेजुएला पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि यह एक संगीत-शिक्षा कार्यक्रम है जो 1975 में वेनेजुएला में स्थापित हुआ। यह कार्यक्रम गरीब...
दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र सभागार में शनिवार को फिल्म विशेषज्ञ निकोलस हाफलैंड ने वीडियो व्याख्यान में अल सिस्तेमा वेनेजुएला की सांस्कृतिक-सामाजिक परिघटना पर प्रस्तुति दी। व्याख्यान में निकोलस ने बताया कि अल सिस्तेमा का अर्थ है एक प्रणाली, जो एक सार्वजनिक रूप से वित्तपोषित, स्वैच्छिक क्षेत्र, संगीत-शिक्षा कार्यक्रम है, जिसकी स्थापना 1975 में वेनेजुएला में हुई थी। बाद में इसने सामाजिक परिवर्तन के लिए संगीत का नारा अपनाया। अल सिस्तेमा गरीब बच्चों के उत्थान के लिए काम करता है। कार्यक्रम से पूर्व दिवंगत साहित्यकार विजय गौड़ को याद किया गया। मौके पर प्रवीन भट्ट, विनोद सकलानी, अरुण कुमार, सुन्दर सिंह, हिमांशु आहूजा, अपर्णा वर्धन उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।