Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनCultural and Social Phenomenon Nicholas Hafland Presents Al Sistema Venezuela

दून पुस्तकालय में वेनेजुएला पर वीडियो व्याख्यान

दून पुस्तकालय में फिल्म विशेषज्ञ निकोलस हाफलैंड ने अल सिस्तेमा वेनेजुएला पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि यह एक संगीत-शिक्षा कार्यक्रम है जो 1975 में वेनेजुएला में स्थापित हुआ। यह कार्यक्रम गरीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 23 Nov 2024 06:23 PM
share Share

दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र सभागार में शनिवार को फिल्म विशेषज्ञ निकोलस हाफलैंड ने वीडियो व्याख्यान में अल सिस्तेमा वेनेजुएला की सांस्कृतिक-सामाजिक परिघटना पर प्रस्तुति दी। व्याख्यान में निकोलस ने बताया कि अल सिस्तेमा का अर्थ है एक प्रणाली, जो एक सार्वजनिक रूप से वित्तपोषित, स्वैच्छिक क्षेत्र, संगीत-शिक्षा कार्यक्रम है, जिसकी स्थापना 1975 में वेनेजुएला में हुई थी। बाद में इसने सामाजिक परिवर्तन के लिए संगीत का नारा अपनाया। अल सिस्तेमा गरीब बच्चों के उत्थान के लिए काम करता है। कार्यक्रम से पूर्व दिवंगत साहित्यकार विजय गौड़ को याद किया गया। मौके पर प्रवीन भट्ट, विनोद सकलानी, अरुण कुमार, सुन्दर सिंह, हिमांशु आहूजा, अपर्णा वर्धन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें