Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsControl illegal occupations on land DM

जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर लगाम लगाएं: डीएम

जिले में सार्वजनिक और निजी भूमि पर कब्जों की बढ़ती शिकायतों पर डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नाराजगी जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 30 June 2020 07:53 PM
share Share
Follow Us on

जिले में सार्वजनिक और निजी भूमि पर कब्जों की बढ़ती शिकायतों पर डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जिले की सभी तहसीलों के एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारियों को अवैध कब्जों पर लगाम लगाने और ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई का निर्देश दिया है।

डीएम ने बताया कि लॉक डाउन के बाद हाल में जन सुनवाई शुरू की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में सार्वजनिक और निजी भूमि पर कब्जों की शिकायतें आईं हैं। कई फरियादियों ने कहा कि वह क्षेत्रीय एसडीएम के पास गए, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई। इस पर डीएम ने सख्ती बरती है। उन्होंने बंजारावाला कारगी रोड में जमीन पर अनाधिकृत हक जातने वाले, हरिद्वार बाईपास रोड ब्राह्मणवाला में राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर बने अवैध ट्यूबवेल, दून विहार, जाखन में सरकारी पार्क पर अवैध निर्माण, रानीपोखरी में फर्जीवाड़े से जमीन बेचने, मांडूवाला में ग्राम समाज और रिजर्व फारेस्ट भूमि पर कब्जा करने के प्रकरण का उद्वाहरण देते हुए इनके साथ ही इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। मंगलवार को डीएम ने जनसुनवाई में कई लोगों की समस्या सुनते वक्त यह निर्देश मातहतों को दिया है। डीएम के यहां जन सुनवाई में रेस्ट कैंप, मद्रासी कॉलोनी के दुकानदारों के एक रुपये के सिक्के नहीं लेने की शिकायत भी डीएम के की है। इस पर उन्होंने जांच का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें