Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsContractors Demand Payment Delay in Jal Jeevan Mission Scheme

पेयजल मिशन के ठेकेदारों का भुगतान अटका, काम बंद करने की चेतावनी

देवभूमि जलशक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान को सौंपा ज्ञापन देहरादून, मुख्य

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 17 Jan 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on

जल जीवन मिशन पेयजल योजना से जुड़े ठेकेदारों का भुगतान अटक गया है। जिससे उन्होंने आगे काम नहीं करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में शुक्रवार को देवभूमि जलशक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उनके शीघ्र भुगतान की मांग गई है। भगुतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मुख्य महाप्रबंधक सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत काफी समय से धन के अभाव के कारण ज्यादातर योजनाओं की गति बहुत धीमी हो गई है। कई योजनाओं का काम बंद हो गया है। अब ठेकेदारों के पास अपनी लेबर, स्टाफ, मशीनरी, सप्लायर यहां तक कि बैंक का ब्याज देने के लिए भी पैसा नहीं बचा है।

ठेकेदारों से कहा जा रहा है कि वह कार्य पूरा करें। जबकि वह 80 से 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर चुके हैं। केवल योजनाओं में पानी चलने का कार्य, रोड रिस्टेमेंट कि कार्य बकाया है। इसके बाद भी उनके बिल पास नहीं किए जा रहे हैं। आर्थिक तंगी के कारण अब ठेकेदार मानसिक दबाव में हैं। उन्होंने शीघ्र भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अमित अग्रवाल, महासचिव सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष सचिन मित्तल आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें