Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनCongress Raises Alarms Over Kedarg Valley Travel Safety Amid Disaster

केदारघाटी में आपदा के बीच यात्रा व्यवस्थाओं पर विपक्ष ने उठाए सवाल

कांग्रेस का सरकार पर प्रहार, कहा-2013 की घटना को आमंत्रण दे रही सरकार केदारनाथ रक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 13 Sep 2024 10:47 AM
share Share

केदारघाटी में आपदा के बीच यात्रा व्यवस्थाओं पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि ऐसे में सरकार 2013 की घटना को आमंत्रण दे रही है। यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यात्रा मार्ग कई वीडियो जारी करते हुए दुश्वारियों का सजीव प्रसारण भी किया है। द्वितीय चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के दौरान अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यात्रा मार्ग की स्थिति देखकर अत्यधिक निराशा हुई। मौके पर स्थानीय निवासियों और यात्रियों से मुलाकात कर धामी सरकार के दावों और क्षेत्र की जमीनी हकीकत को समझने का प्रयास किया गया। प्रत्यक्ष रूप से यह दिख रहा है कि सरकार और नीति निर्धारक केदारनाथ मंदिर की आस्थाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। निर्माण के नाम पर लगातार पहाड़ों को खोदा जा रहा है और शांत केदारघाटी को अशांत किया जा रहा है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और धामी सरकार केदारनाथ मंदिर की मर्यादाओं को तार-तार कर रही हैं। यहां कृष्णा माई की गुफा का नाम बदल दिया गया और पवित्र मंदिर की शिला को दिल्ली ले जाया गया। मंदिर के अंदर से 230 किलो सोने की चोरी से आम जनता की भावनाएं आहत हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें