तरला नांगल में भूमाफिया के खिलाफ प्रदर्शन
फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता मसूरी विधानसभा क्षेत्र में तरला नांगल-वार्ड 4 राजपुर
फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में तरला नांगल-वार्ड 4 राजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में सरकारी भूमि पर प्रदर्शन किया गया। थापर की ओर से भाजपा के 15 साल, दून नगर निगम बेहाल अभियान चलाया गया है। इसी के तहत रविवार को उन्होंने तरला नांगल में भू-माफिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि इस क्षेत्र में गोल्डन फारेस्ट की जमीन को कब्जाया गया है। कई वर्षों से अवैध निर्माण चल रहा है। लेकिन सरकारी सिस्टम सुध नहीं ले रहा है। बार-बार सिर्फ कार्य रोका गया और अवैध ध्वस्तीकरण व भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान आनंद वर्मा, पंकज बंगवाल, पंकज पंवार, रीना आले, अरुण कर्णवाल, गगनदीप मदान, नरेंद्र, नेहा, रमेश सती, सुरेंद्र मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।