Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCongress President Raises Concerns Over Missing Ballot Papers for Election Staff

कुछ मतदान कर्मियों को नहीं मिले बैलेट पेपर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से की शिकायत देहरादून, मुख्य संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 18 Jan 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य निर्वाचन आयोग से नगर निकाय चुनाव में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कुछ मतदान कर्मियों को बैलेट पेपर नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट के माध्यम से शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायती पत्र सौंपा है। माहरा ने इस बात पर हैरानी व्यक्त की है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के लिए शत प्रतिशत बैलेट पेपर की व्यवस्था नहीं की गई है। उन्हें उनके मताधिकार से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत जिस प्रकार प्रत्येक नागरिक को मताधिकार का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है, उसी प्रकार मतदान ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों को भी वोट का अधिकार होता है।

माहरा ने निर्वाचन आयुक्त के संज्ञान में लाते हुए कहा कि विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के माध्यम से यह बात संज्ञान में आई है। माहरा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की कि नगर निकाय चुनाव में चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के लिए पोस्टल वैलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों की रक्षा हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें