Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनCongress Prepares for Kedarnath By-Election Amid BJP s Allegations of Bribery

केदारनाथ में भाजपा के झूठे वादों के जुमलों में नहीं फंसेगी जनता: शर्मा

कांग्रेस सह प्रभारी ने किया वार रूम में पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा देहरादून,

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 19 Nov 2024 03:48 PM
share Share

कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस भवन स्थित वार रूम में पहुंचकर वार रूम कमेटी के सदस्यों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव के बाबत कई दिशा निर्देश दिए और वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी एवं अन्य कांग्रेसजनों से विधानसभा क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि केदारनाथ की जनता भाजपा के झूठे वादों के जुमलों नहीं फंसेगी। कांग्रेस प्रत्याशी की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा केदारनाथ उपचुनाव को शराब व धन के बल पर जीतना चाहती है, वहीं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। वे एक-एक मतदाता तक पहुंच रहे हैं।

इधर, वार रूम के चेयरमैंन नवीन जोशी ने सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस वार रूम विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ कमेटियों एवं कार्यकर्ताओं से लगातार सम्पर्क कर रहा है। पूरे विधानसभा क्षेत्र से रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों के स्थानीय कांग्रेसजनों ने अवगत कराया है कि भाजपा की ओर से शराब एवं पैसे का लालच देकर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से लगातार की जा रही है।

उन्होने कहा कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में केदारनाथ क्षेत्र की जनता से जो वादे किए थे, वे एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए। जनता धामी सरकार के झूठे वादों और जुमलों को अब समझ चुकी है और भाजपा को करारा जवाब देने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर चेयरमैंन गोपाल गडिया, आशीष नौटियाल, महानगर अध्यक्ष जसविन्दर सिंह गोगी, निहाल सिंह, विरेन्द्र सिंह पंवार, आदर्श सूद उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें