Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCongress Party Issues Directives to Leaders to Control Public Statements

कांग्रेस नेताओं को नसीहत, सोच-समझकर करें बयानबाजी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र जारी कर उचित फोरम पर बात रखने की दी सलाह

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 14 Feb 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस नेताओं को नसीहत, सोच-समझकर करें बयानबाजी

मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ही नेताओं की अनर्गल बयानबाजी से परेशान कांग्रेस पार्टी को अपने नेताओं को जुबान पर लगाम लगाने के लिए अब निर्देश जारी करने पड़े हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बाकायदा सभी बड़े नेताओं को पत्र जारी कर अपनी बात और संगठन हित में अपने सुझाव केवल पार्टी के उचित फोरम पर रखने का अनुरोध किया है। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से सभी वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश, जिला, ब्लॉक, नगर कांग्रेस के सभी नेताओं को इस संबंध में पत्र भेजा गया। माहरा के अनुसार, वर्तमान में कुछ वरिष्ठ साथी अपनी बात एवं सुझाव पार्टी के उचित फोरम में रखने के बजाय इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर रहे हैं। इस प्रकार की सार्वजनिक बयानबाजी एवं टिप्पणियां पार्टी को नुकसान पहुंचा रही हैं, जिससे संगठन की छवि और भविष्य की संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी हित में उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया का उपयोग केवल पार्टी का पक्ष रखने और विपक्षी दल के कुप्रचार का जवाब देने के लिए ही करें। यदि इसके बावजूद कोई नेता या कार्यकर्ता पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सार्वजनिक बयानबाजी करता है, तो उसके खिलाफ पार्टी अनुशासन के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें