Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCongress Leaders Demand Apology from Minister Premchand Agarwal Over Controversial Remarks

धस्माना ने पूछा सवाल, मंत्री के बयान पर भाजपा क्यों मौन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिससे पहाड़ का जनमानस आहत हुआ है। उन्होंने मंत्री से माफी की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 22 Feb 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
धस्माना ने पूछा सवाल, मंत्री के बयान पर भाजपा क्यों मौन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में जो बयान दिया है, उससे पूरे पहाड़ का जनमानस आहत हुआ है। इससे देश और दुनिया में उत्तराखंड की छवि भी धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि इस अपराध के लिए मंत्री प्रेमचंद को खेद नहीं बल्कि पूरी राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए। धस्माना ने कहा कि सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उनकी इस असभ्य भाषा और गाली के लिए उनको पीठ द्वारा ना तो रोका गया और ना ही उनको कोई चेतावनी दी गई। वह कल से अपने वक्तव्य को यह कह कर उचित ठहरा रहे हैं कि उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। धस्माना ने कहा कि भाजपा का पूरे मामले में अब तक मौन रहना भी सवाल उठाता है।

राज्य आंदोलन की मूल भावना का अपमान: पोखरियाल

कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिस तरह का आपत्तिजनक बयान दिया है, वह राज्य निर्माण की मूल भावना का भी अपमान है। पोखरियाल ने कहा कि राज्य में हालात अराजक हो गए हैं। वह पहले सड़क पर लोगों को पीटते हैं और अब विधानसभा में सदन के अंदर ही राज्य के निवासियों का अपमान करने से भी नहीं चूक रहे हैं। जब विधायक लखपत बुटोला इसके विरोध में बात रख रहे हैं तो सदन उनकी आवाज को दबा रहा है। उन्होंने इस मामले में मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है।

पथरीबाग चौक पर भी प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार दिन में भी पथरीबाग चौक पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मंत्री अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की और बर्खास्तगी की मांग की। प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, दर्शनलाल, आनंद जगूड़ी, नितिन रावत, हेमंत उप्रेती, डीएस राणा, सीएम रावत, पंकज तयाल, सुरेंद्र मैठाणी समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें