आंदोलनकारियों को सड़कछाप कहने वाले भट्ट माफी मांगें: धीरेंद्र प्रताप
देहरादून में, कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने आंदोलनकारी नेताओं को सड़कछाप कहा। धीरेंद्र ने इसे अपमानजनक बताया और माफी की मांग की।...

देहरादून। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि गैरसैंण में आंदोलन करने वाले सड़कछाप नेता हैं। धीरेंद्र ने कहा कि उनका यह बयान आंदोलनकारियों का अपमान है, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। धीरेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और शहादत का ही परिणाम है। आज जिस प्रदेश में वे सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष बने हुए हैं, वह प्रदेश आंदोलनकारियों की ही देन है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेताओं के जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि पदों पर बैठे लोगों को सोच समझकर बयान देना चाहिए। उनके गलत बयानों से समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।