Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनCongress Demands Repeal of New Municipal Boundary Redefinitions Based on 2011 Census Recommendations

नया परिसीमन रद्द किया जाए

कांग्रेस ने निकाय चुनावों के लिए नए परिसीमन को रद्द करने की मांग की है। विधानसभा की प्रवर समिति ने 2011 की जनगणना के आधार पर चुनाव कराने की सिफारिश की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 5 Oct 2024 06:08 PM
share Share

कांग्रेस की ओर से निकायों में किए गए नए परिसीमन को रद्द करने की मांग की जाने लगी है। विधानसभा की प्रवर समिति ने वर्मा आयोग की सिफारिश के आधार पर 2011 की जनगणना के आधार पर निकाय चुनाव कराने को कहा है। इसे लेकर महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हाल में इसे लेकर समिति से मुलाकात भी की थी। अब जब प्रवर समिति ने 2011 की जनगणना के आधार पर चुनाव की संस्तुति की है तो ऐसे में हाल में किए गए नए परिसीमन का भी कोई औचित्य नहीं है। ऐसे में नए परिसीमन को रद्द कर 2018 में हुए परिसीमन के आधार पर ही चुनाव कराया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें