संडे बाजार को रेंजर्स ग्राउंड से दूसरी जगह शिफ्ट करें
कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने रेंजर्स ग्राउंड से संडे बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। प्रकोष्ठ ने कहा कि बाजार के कारण स्थानीय व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है और प्रशासन...

कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने रेंजर्स ग्राउंड से संडे बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। प्रकोष्ठ ने सोमवार को इस संबंध में डिस्पेंसरी रोड पर बैठक की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संडे बाजार को लेकर प्रशासन मनमानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेंजर्स ग्राउंड में बाजार लगने से पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, इंदिरा मार्केट के व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि रेंजर ग्राउंड में लगने वाली दुकानों का प्रशासन वैरिफिकेशन भी नहीं करता है। इसमें कई आपराधिक प्रवृति के लोग भी दुकानें लगाते हैं। जिससे आम लोगों को खतरा है।
प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि प्रशासन के साथ जन प्रतिनिधियों को भी इस दिशा में सोचना चाहिए। मौके पर राम कपूर, अजीत सिंह, चमन लाल, राजेंद्र सिंह नेगी, सुरेश गुप्ता, राहुल कुमार, प्रवीन बांगा, संजीव कोचर, आमिर खान, राजेंद्र सिंह घई, अर्जुन सोनकर, शाहिद खान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।