Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCongress Demands Relocation of Sunday Market from Rangers Ground

संडे बाजार को रेंजर्स ग्राउंड से दूसरी जगह शिफ्ट करें

कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने रेंजर्स ग्राउंड से संडे बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। प्रकोष्ठ ने कहा कि बाजार के कारण स्थानीय व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है और प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 12 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
संडे बाजार को रेंजर्स ग्राउंड से दूसरी जगह शिफ्ट करें

कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने रेंजर्स ग्राउंड से संडे बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। प्रकोष्ठ ने सोमवार को इस संबंध में डिस्पेंसरी रोड पर बैठक की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संडे बाजार को लेकर प्रशासन मनमानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेंजर्स ग्राउंड में बाजार लगने से पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, इंदिरा मार्केट के व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि रेंजर ग्राउंड में लगने वाली दुकानों का प्रशासन वैरिफिकेशन भी नहीं करता है। इसमें कई आपराधिक प्रवृति के लोग भी दुकानें लगाते हैं। जिससे आम लोगों को खतरा है।

प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि प्रशासन के साथ जन प्रतिनिधियों को भी इस दिशा में सोचना चाहिए। मौके पर राम कपूर, अजीत सिंह, चमन लाल, राजेंद्र सिंह नेगी, सुरेश गुप्ता, राहुल कुमार, प्रवीन बांगा, संजीव कोचर, आमिर खान, राजेंद्र सिंह घई, अर्जुन सोनकर, शाहिद खान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें