कांग्रेसी वार्ड परिसीमन निरस्त करवाने को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिले
कांग्रेस ने वार्डों के परिसीमन को निरस्त करने की मांग की है। कांग्रेसी नेताओं ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर 2011 की जनगणना के आधार पर चुनाव कराने का आग्रह किया। उन्होंने नए परिसीमन में...
कांग्रेस ने वार्डों के हाल में हुए परिसीमन को निरस्त करने की मांग की है। सोमवार को कांग्रेसी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने इसे लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त से भेंट की। उन्हें बताया कि जब चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर किए जाने हैँ तो फिर नए परिसीमन का कोई औचित्य नहीं रहा। नए परिसीमन में की गई जल्दबाजी और वोटर लिस्ट में तमाम खामियों का हवाला भी कांग्रेस नेताओं ने दिया। महानगर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से उनके कार्यालय में मुलाकात की। नए परिसीमन पर आपत्ति दर्ज करते हुए पूर्व के परिसीमन के अनुरूप ही निकाय चुनाव कराये जाने की मांग की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त को बताया कि 2018 में नगर निगम देहरादून का सीमा विस्तार किए जाने पर परिसीमन किया गया था। अब फिर से नए सिरे से परिसीमन किया गया है। इसमें कई मोहल्ले एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिए हैं। लोगों को इसकी जानकारी नहीं है, जबकि उनकी वोटर लिस्ट से लेकर मतदान केंद्र तक बदल दिए हैं। इस पर आपत्ति के लिए भी पर्याप्त समय नहीं दिया गया। वोटर लिस्ट में तमाम तरह की खामियां हैं। मतदाता सूची में मतदाताओं के फोटो नहीं लगे हैं। निकाय वोटर लिस्ट में भी फोटो चस्पा होनी चाहिए। उन्होंने जल्द निकाय चुनाव करवाने की मांग भी की है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता दीप वोहरा, निर्वतमान पार्षद रमेश कुमार मंगू, अर्जुन सोनकर, सचिन थापा, अमित भंडारी, विनित डोभाल, आशु रतूड़ी, नासिर खान, प्रद्धुमन शर्मा, जितेंद्र थापा, धर्मेंद्र आर्य समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।