कर्नल कोठियाल अब पहाड़ की बेटियों को करेंगे सेना के लिए तैयार
केदारनाथ के हीरो और युवाओं को सेना की राह दिखाने वाले कर्नल अजय कोठियाल अब पहाड़ की बेटियों के लिए भी बड़ा काम करने जा रहे हैं। अब लड़कों को सेना में भर्ती के लिए तैयार करता आ रहा नेहरू पर्वतारोहण...
केदारनाथ के हीरो और युवाओं को सेना की राह दिखाने वाले कर्नल अजय कोठियाल अब पहाड़ की बेटियों के लिए भी बड़ा काम करने जा रहे हैं। अब लड़कों को सेना में भर्ती के लिए तैयार करता आ रहा नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) और यूथ फाउंडेशन अब महिला अभ्यर्थियों को भी प्रशिक्षण देगा। इसके कैंप के लिए जगह तलाशनी शुरू हो गई है।
पहले महिला कैंप के लिए 200 महिला अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती होने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यूथ फाउंडेशन द्वारा विगत 4 सालों से चलाये जा रहे सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंप से अभी तक 2600 पुरुष अभ्यर्थी भर्ती हो चुके हैं। यूथ फाउंडेशन नवम्बर से लड़कियों को सेना में भर्ती करने के लिए कैंप लगाने की तैयारी कर रहा है। इस कैंप में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों की छात्राएं सेना भर्ती का प्रशिक्षण ले सकती हैं। कर्नल अजय कोठियाल के मुताबिक भर्ती के लिए यूथ फाउंडेशन के इंस्ट्रक्टर सूबेदार मेजर तेजपाल नेगी, सूरज और अन्य इंस्ट्रक्टर तैयारी में जुटे हुए हैं।
कैंप के लिए जल्द स्थान तय किया जाएगा। इसमें महिला इंस्ट्रक्टर को तैनात किया जाएगा। कर्नल कोठियाल ने बताया कि सेना में भर्ती प्रशिक्षण अभी तक पुरुष अभ्यर्थी के लिए लगाए जाते रहे हैं, अब महिला अभ्यर्थियों के लिए भी कैंप लगाने की योजना है। ताकि उत्तराखंड की बेटियां भी सेना में भर्ती हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए जगह चयनित करने के बाद प्रशिक्षण की तैयारियां की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।