Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनCleanliness Drive at Gun Hill Reservoir by Water Institute in Mussoorie

जल संस्थान ने गनहिल जलाशय के आसपास स्वच्छता चलाया अभियान

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जल संस्थान मसूरी ने गनहिल जलाशय के आसपास सफाई अभियान चलाया। चार टीमों ने कूड़ा एकत्र किया और झाड़ियाँ काटी। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पर्यटकों ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 1 Oct 2024 06:47 PM
share Share

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जल संस्थान मसूरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गनहिल जलाशय एवं उसके आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जल संस्थान ने स्वच्छता अभियान को लेकर चार टीमें बनाई व गनहिल क्षेत्र में फैले कूड़े को एकत्र किया व झांडियां आदि काट कर सफाई की। स्वच्छता अभियान में पर्यटकों ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ओपी उनियाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, पूर्व सभासद जसोदा शर्मा, रोपवे संचालन कर्ता अमित बंगवाल अन्य जनप्रतिनिधि एवं गनहिल जलाशय के समस्त दुकानदार सफाई अभियान में सम्मिलित रहे।

बतादे की जल संस्थान द्वारा विगत 17 सितंबर से मसूरी स्थित सभी जलाशय, पंप स्टेशनों तथा कार्यालय की सफाई अभियान जारी रखा हुआ है। इसी कड़ी में मगलवार को गनहिल जलाशय एवं माउंटरोज जलाशय तथा कार्यालय परिसर में साफ सफाई की गई। जल संस्थान द्वारा जलाशय, पंप स्टेशन तथा कार्यालय की सफाई हेतु चार टीमे बनाई गई है।

इस मौके पर जल संस्थान के सहायक टीएस. रावत, कनिष्ठ अभियन्ता दीपक शर्मा, अभय, संदीप, आशीष, प्रमोद के साथ ही पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, गन हिल के व्यापारी व पर्यटक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें