Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCleaning Staff Protests at Doon Medical College Over Low Wages and Delayed Payments

दून अस्पताल में धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों की डिप्टी एमएस से झड़प

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफाई कर्मचारी शुक्रवार को कम मानदेय और देरी से भुगतान के खिलाफ धरने पर बैठे। कर्मचारियों और डिप्टी एमएस के बीच झड़प हुई। सफाई व्यवस्था पांच घंटे तक ठप रही, जिससे मरीजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 17 Jan 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात सफाई कर्मचारी शुक्रवार को धरने पर बैठे। वह कम मानदेय और उसमें भी देरी से दिए जाने से नाराज थे। अस्पताल की नई इमरजेंसी बिल्डिंग में धरने के दौरान कर्मचारियों की डिप्टी एमएस से झड़प भी हुई। डिप्टी एमएस ने मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर कर्मचारियों को धरने पर बैठने से रोक रहे थे। सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को पांच घंटे तक सफाई व्यवस्था ठप रखी। इस दौरान वह नई ओटी इमरजेंसी बिल्डिंग के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे वार्डों, ऑपरेशन थिएटर में समस्या का सामना करना पड़ा। इमरजेंसी में सफाई कर्मचारी को मरीजों की परेशानी बता कर धरना देने से मना करने पर डिप्टी एमएस डॉक्टर एनएस बिष्ट के साथ कर्मचारियों की झड़प हो गई। कर्मचारियों ने हंगाम भी किया और धरने पर डटे रहे। हालांकि डॉ. बिष्ट उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे। कर्मचारियों का कहना था कि उनके साढ़े 12 हजार रुपये मानदेय निर्धारित है। लेकिन उन्हें 8 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। वह भी समय पर ठेकेदार द्वारा नहीं दिए जाते और प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डिप्टी एमएस डॉक्टर बिष्ट ने बताया कि प्राचार्य स्तर पर ठेकेदार को तत्काल वेतन जारी करने के लिए कहा गया है। कर्मचारियों ने सुबह सफाई की थी और दोपहर बाद वह कार्य बहिष्कार से वापस लौट आए। कर्मचारियों से मनमानी को लेकर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी शासन स्तर पर चल रही है। तय वेतन के अनुसार वेतन दिए जाने को लेकर भी शासन से संस्तुति की गई है। उन्होंने कर्मचारियों से धैर्य बरतने की अपील की है। उन्हें इमरजेंसी में मरीजों की परेशानी को देखते हुए धरना नहीं दिए जाने को कहा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें