Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनCITU Accuses Contract Company of Worker Exploitation Demands Action

नगर निगम की अनुबंधित कंपनी पर लगाया श्रमिकों के शोषण का आरोप

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने नगर निगम की अनुबंधित कंपनी पर श्रमिकों का शोषण करने का आरोप लगाया। श्रमिकों को न्यूनतम वेतन, सैलरी स्लिप और सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं। उप नगर आयुक्त ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 12 Sep 2024 11:43 AM
share Share

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स(सीटू) ने नगर निगम की अनुबंधित कंपनी पर श्रमिकों का शोषण करने का आरोप लगया। सीटू पदाधिकारियों ने उप नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। सीटू महामंत्री लेखराज ने बताया कि कंपनी की ओर से श्रमिकों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट द्वारा किसी भी वर्कर्स को सैलरी स्लिप नहीं दी जाती है, बोनस नहीं दिया जा रहा है, ईएसआई का अंशदान काटा जा रहा है, लेकिन ईएसआई कार्ड नहीं दिए जा रहे हैं। सेफ्टी उपकरण जूते, ग्लब्स, मास्क, बरसाती भी श्रमिकों को नहीं दिए जा रहे हैं। उपनगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौढियाल, कंपनी वर्कर्स राकेश सहानी, रोहित, शिबू, कृष्ण गोपाल, प्रेम थापा, वीरेंद्र सिंह, राजेश थापा, सचिन कुमार, सिमू सहानी, आकाश वर्मा, किशन, सिकंदर, उपेंद्र, राजवीर, आजाद, मगन कुमार, चंद्र पाल, देव सिंह, जय सिंह, गौरव कुमार, विवेक कुमार, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें