Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनChildren s Day Celebration at Government School with Innovative Projects and Cultural Programs

केक काटकर मनाया बाल दिवस

गुरुवार को आराघर नगर क्षेत्र के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस मनाया गया। विधायक उमेश शर्मा काऊ और डीजी शिक्षा झरना कमठान ने कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 14 Nov 2024 05:33 PM
share Share

विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय आराघर नगर क्षेत्र में बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दून के कई स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक उमेश शर्मा काऊ और डीजी शिक्षा झरना कमठान ने बच्चों के साथ किया। इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर बाल दिवस मनाया। विधायक काऊ ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए हमें सबसे पहले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। जिसके लिए स्वच्छता, पौष्टिक भोजन तथा अच्छी आदतें अपनाई जानी चाहिए। इस दौरान छात्र रोहित कुमार के निर्मित एंटी ड्रोन रेडार सिस्टम, अदित्य नेगी के आयल टिन ब्लूटूथ स्पीकर, सूर्यवंश के आटोमेटिक वाटर टैंक,वंश के स्मार्ट फार्मिंग कार और खूशबू, सुमित खुशी रावत का विकसित किया गया दिमागी कसरत खेल माडल बच्चों के लिए कौतूहल तथा वैज्ञानिक जानकारी का केन्द्र रहे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया।

इस दौरान डा. मुकुल कुमार सती, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल, शिक्षक दिनेश चन्द्र नौटियाल, दलबीर सिंह रावत, पुष्पाकाला, निधि वर्मा, सुनीता नौटियाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें