Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनChildren Academy tops in Garhwali Kumaoni drama competition

गढ़वाली,कुमाउनी नाटक प्रतियोगिता में चिल्ड्रन एकेडमी अव्वल

अजबपुर कलां स्थित स्प्रिंग हिल्स स्कूल में एसएल फरासी मेमोरियल अंतर विद्यालयी गढ़वाली,कुमाउनी नाटक प्रतियोगिता जानकी चिल्ड्रन एकेडमी ने पहला, स्प्रिंग हिल्स स्कूल ने दूसरा और फिलफॉट स्कूल ने तीसरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 21 Nov 2019 04:55 PM
share Share

अजबपुर कलां स्थित स्प्रिंग हिल्स स्कूल में एसएल फरासी मेमोरियल अंतर विद्यालयी गढ़वाली,कुमाउनी नाटक प्रतियोगिता जानकी चिल्ड्रन एकेडमी ने पहला, स्प्रिंग हिल्स स्कूल ने दूसरा और फिलफॉट स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में शहर के सात स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान स्वरोजगार से रोजगार, जल बचाओ, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ आदि सामाजिक संदेशों के साथ नाटक प्रस्तुति पर छात्र-छात्राओं ने खूब तालियां बटोरी।

गुरुवार को स्कूल परिसर में गढ़वाली, कुमाउनी बोली को बढ़ावा देने और स्व, एसएल फारासी की पुण्यतिथि पर आयोजित गढ़वाली,कुमाउनी नाटक प्रतियोगिता का शुभारंभ उपभोक्ता आयोग रजिस्ट्रार अजुंश्री जुयाल, विद्यालय प्रबंध निदेशक भूपेंद्र फारासी, निदेशक सुषमा फरासी संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि उपभोक्ता आयोग रजिस्ट्रारा अंजुश्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से अपनी बोली, भाषा के प्रचार-प्रसार के साथ ही छात्र-छात्राओं की प्रतिभा उजागर होती है। इसके बाद स्कूली बच्चों ने विभिन्न सामाजिक संदेशों के साथ गढ़वाली और कुमाउनी में नाटक मंचन का सजीव चित्रण किया। स्कूल प्रबंध निदेशक भूपेंद्र फरासी ने कहा कि स्कूल संस्थापक श्रीधर लाल फरासी का उद्देश्य अपनी स्थानीय बोली भाषा का प्रसार करना था। इसी उद्देश्य के साथ ही नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल ने 10 मापदंडों के अनुसार विजेताओं की घोषणा कर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर क्षितिज फरासी, डा.डीपी पुरोहित, कल्पना उनियाल, सोमी आदि मौजूद रहे।

इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग

एसएल फरासी मेमोरियल अंतर विद्यालयी गढ़वाली, कुमाउनी नाटक प्रतियोगिता में रामकृष्ण एकेडमी, फिलफॉट स्कूल, मानव भारती, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दून ग्रामर स्कूल, जानकी चिल्ड्रन एकेडमी के साथ ही स्प्रिंग हिल्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें