Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCase filed for finding a dead body

नवजात का शव मिलने के मामले में मुकदमा

रायपुर थाना पुलिस ने नवजात के शव मिलने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रानीपोखरी और रायपुर थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 29 May 2020 07:55 PM
share Share
Follow Us on

रायपुर थाना पुलिस ने नवजात के शव मिलने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रानीपोखरी और रायपुर थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।

रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि गुरुवार की सुबह पावलो सोडा के जंगल में नवजात बच्ची का शव मिला था। पुलिस ने आसपास के लोगों से इस बारे में जानकारी ली थी लेकिन लोगों ने जानकारी होने से इनकार किया था।शुरुआती जांच में पुलिस यह मानकर चल रही है किसी मां-बाप ने अंधेरे का लाभ उठाकर नवजात को जंगल में छोड़ा होगा।पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल कर चेक की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है। रायपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें