Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCandle March in Kola Garh to Honor Tourists Killed in Pahalgam Terror Attack

कौलागढ़ में कैंडल मार्च में उमड़े लोग ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कौलागढ़ में कैंडल मार्च निकाला गया। स्थानीय लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। यह मार्च पार्षद देवकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
कौलागढ़ में कैंडल मार्च में उमड़े लोग ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कौलागढ़ में कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। उन्होंने घटना पर दुख जताया। साथ ही आतंकियों के सफाए की मांग उठाई। कैंडल मार्च शनिवार शाम पार्षद देवकी नौटियाल के नेतृत्व में उनके कार्यालय से निकला। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के साथ ही आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। लोगों ने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके परिवारीजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। कैंडल मार्च में पार्षद देवकी नौटियाल, पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल, विनोद जोशी, श्रीनिवास नौटियाल, जेपी भट्टाराई, सुशील भंडारी, शिखा नौटियाल, रवि जोशी, सूरज भान, मीनाक्षी डोभाल, गगन विशाल, विशाल, राजीव गुरुंग, सुधीर थापा, आदित्य नौटियाल, धीरज राणा, पुष्कर सिंह, मनोज रावत, मोहन भंडारी, रामकुमार चंदेल, गिरिश, अजय कुकरेती, अशोक अग्रवाल, असलम अली, पंकज शर्मा, पूर्व प्रधान अरूण डंगवाल, चंद्र बहादुर, सुरेश नौटियाल, मनीष रावत, अमित नेगी, तन्मय नौटियाल, शिब्बू , हरि मेहरा समेत अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें