Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनCandidates Demand Change in Basic Education Counseling Date in Uttarakhand Due to Roadblocks and Clashing Exams

परीक्षा की तिथि बदलने की मांग

परीक्षा की तिथि बदलने की मांग देहरादून। राज्य में 18 अगस्त को होने वाली

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 14 Aug 2024 05:59 PM
share Share

परीक्षा की तिथि बदलने की मांग देहरादून। राज्य में 18 अगस्त को होने वाली बेसिक शिक्षा भर्ती की दूसरी काउंसलिंग की तिथि बदलने की मांग अभ्यर्थियों की ओर से की गई है। उनका कहना है कि इसी दिन एलटी की भी परीक्षा है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में तमाम स्थानों पर मलबा आने से सड़कें बंद हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को पहुंचने में मुश्किल होगी। अभ्यर्थी त्रिलोक पालीवाला, विजय, छाया, लक्ष्मी, राकेश, सूरज, नरेंद्र, पूजा, भगवान सिंह, ऋतु, शिवराज सिंह आदि ने बताया कि 18 अगस्त को आयोजित एलटी परीक्षा में पहाड़ के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना मुश्किल है। पहाड़ में तमाम सम्पर्क मार्ग भारी बारिश के चलते ध्वस्त हो गए हैं। गौरीकुंड, बूढाकेदार, थराली चमोली, देवाल, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, घनसाली टिहरी, चम्पावत, उत्तरकाशी के दुर्गम क्षेत्रों का मुख्य मार्गों से सम्पर्क टूट गया है। इससे हजारों अभ्यर्थी परीक्षा में प्रतिभाग करने से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने मांग की कि 18 अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर बरसात के बाद कि तिथि निर्धारित की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें