मसूरी में अध्यक्ष पद पर एक और सभासद के दो नाम वापस
मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर मनीषा खरोला ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की मीरा सकलानी, कांग्रेस की मंजू भंडारी और तीन निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। साथ ही, वार्ड...
मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं, अलग-अगल वार्ड से दो सभासद प्रत्याशियों ने भी नाम वापस लिए हैं। अध्यक्ष पद के रिटर्निंग अधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मनीषा खरोला ने नाम वापस ले लिया है। अध्यक्ष के लिए भाजपा की मीरा सकलानी, कांग्रेस की मंजू भंडारी, निर्दलीय उपमा पंवार गुप्ता, शकुंतला पंवार, नैन्सी कैंतुरा सहित कुल 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
वहीं सभासद पद के रिटर्निंग अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 8 से शैलेंद्र सिंह और वार्ड नंबर 11 से अरुण कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया है अब सभासद पद के लिए 62 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।