Call Center Fraudster Arrested After 6 Years in Goa विदेशियों को ठगने वाले कॉल सेंटर का मुख्य आरोपी छह साल बाद गिरफ्तार, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCall Center Fraudster Arrested After 6 Years in Goa

विदेशियों को ठगने वाले कॉल सेंटर का मुख्य आरोपी छह साल बाद गिरफ्तार

देहरादून में एक कॉल सेंटर के मुख्य संचालक प्रवीन कुमार को छह साल बाद नोएडा से गिरफ्तार किया गया। वह विदेशियों को ठगने के मामले में फरार था और गोवा में रेस्टोरेंट चला रहा था। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 28 March 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
विदेशियों को ठगने वाले कॉल सेंटर का मुख्य आरोपी छह साल बाद गिरफ्तार

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। विदेशियों को ठगने के मामले में छह साल पहले पकड़े गए कॉल सेंटर का मुख्य संचालक फरार चल रहा था। फरार होकर पिछले एक साल से अधिक समय से वह गोवा में रेस्टोरेंट और पब का संचालन कर रहा था। एसटीएफ टीम ने आरोपी को गुरुवार रात नोएडा से गिरफ्तार किया। एसएसपी देहरादून ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में माइक्रोसाफ्ट कंपनी के भारतीय लिगल एडवाइजर भूपिंदर सिंह बिंद्रा ने पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज कराया। कहा कि पटेलनगर क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के नाम से प्रवीण कुमार, रंजन कुमार और मयंक एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं। वह देश विदेश में बैठे लोगों को माइकोसाफ्ट कंपनी की सर्विस देने के नाम ठगी करते हैं। जिन लोगों से ठगी करते, पहले उनके कंप्यूटर में खुद ही खराबी होने का पोपअप भेजते। इसके बाद झांसे में आने वाले लोगों के कंप्यूटर एक्सेस लेकर डाटा चोरी कर लेते। इसके बाद डराकर आरोपी ठगी करते। मामले में आईटी ऐक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया। उस दौरान पुलिस ने रंजन कुमार और मयंक बंसल को गिरप्तार कर लिया था। कॉल सेंटर का मुख्य संचालक प्रवीन कुमार निवासी निकट फुटबाल ग्राउंड सांडी रजरपा प्रोजेक्ट रामगढ़, झारखंड फरार चल रहा था। काफी समय तक गिरफ्तारी न होने पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया। एसटीएफ ने जानकारी जुटाई तो हाल में आरोपी के गोवा में सोल नाम से रेस्टोरेंट व पब संचालित करने का पता लगा। उसके कभी-कभी गोवा से दिल्ली आने की भी जानकारी मिली। हाल में उसके दिल्ली आने की सूचना मिली। निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट और नरोत्तम सिंह बिष्ट के साथ एसटीएफ टीम नोएडा पहुंची। आरोपी को गुरुवार रात सेक्टर 18, नोएडा से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया। दून लाकर एसटीएफ ने आरोपी को दून पुलिस के सुपुर्द किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।