Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCabinet Minister Premchand Agarwal Expresses Regret Over Controversial Statement in Uttarakhand Assembly

अपने बयान के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया खेद

कहा पूरा उत्तराखंड मेरा परिवार, खेद प्रकट करने में कोई संकोच नहीं, देहरादून, मुख्य

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 22 Feb 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
अपने बयान के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया खेद

देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को सदन में दिए अपने बयान पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रह रहे सभी लोग उनका परिवार हैं और परिवार के लोगों के समक्ष अनजाने में कही गई बात के लिए खेद व्यक्त करने में उन्हें कोई संकोच नहीं है। मीडिया में जारी बयान में अग्रवाल ने कहा कि सदन के भीतर उनके द्वारा कही गई बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि सारे उत्तराखंड में देश के सभी हिस्सों के लोग रहते हैं। हम सभी उत्तराखंड के हैं और उत्तराखंड हमारा है। मेरे कथन का आशय यह था कि उत्तराखंड एक गुलदस्ता है जिसमें हर तरह के रंग बिरंगे फूल खूबसूरती के साथ रहते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि कई लोगों की भावनाएं मेरी बात से आहत हो गई हैं। मेरी वजह से किसी को पीड़ा पहुंचे यह मेरा स्वभाव नहीं है। इसलिए जाने- अनजाने जिस किसी को भी पीड़ा पहुंची है उसके लिए मैं हृदय से खेद व्यक्त करता हूं। हम सब एक परिवार हैं और परिवार में छोटों का स्नेह और बड़ों का आशीर्वाद मेरे ऊपर बने रहना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें