आर्यनगर, दून विहार, राजपुर, विजयपुर और सेवलाकलां में चुनाव कार्यालय खुले
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने मतदाताओं से मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की।...
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के आर्यनगर वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी योगेश घाघट, दून विहार से मीनाक्षी नौटियाल, राजपुर वार्ड से अल्का कुल्हान, विजयपुर वार्ड से निर्मला थापा के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मतदाताओं से मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न वार्डों में हुई चुनावी सभाओं में केंद्र और राज्य सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है। प्रधानमंत्री के पद चिन्हों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में चौमुखी विकास हो रहा हैं और शीघ्र ही प्रदेश में यूसीसी लागू होने जा रही है। भाजपा सरकार में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों पर जनता का विश्वास है। उन्हें उम्मीद है कि इस निकाय चुनाव में भाजपा अपने विकास कार्यों के बूते जीत दर्ज करेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, संजय नौटियाल, सभी पार्षद प्रत्याशी आदि उपस्थित रहे। वहीं वार्ड 86 सेवलाकलां से पार्षद प्रत्याशी मंजू कौशिक के चुनाव कार्यालय का उदघाटन करते हुए विधायक विनोद चमोली ने भाजपा की जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा कि उनकी विधानसभा के सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।