नमाज अदा कर लौट रहे कारोबारी की सड़क दुर्घटना में जान गई
तरावी की नमाज अदा कर दोस्तों के साथ घर लौट रहे इंद्रलोक निवासी कार सवार कारोबारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कार को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन अन्य युवक भी घायल हो गए। उनको महंत इंदिरेश...
तरावी की नमाज अदा कर दोस्तों के साथ घर लौट रहे इंद्रलोक निवासी कार सवार कारोबारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कार को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन अन्य युवक भी घायल हो गए। उनको महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटेलनगर थाना क्षेत्र में आईएसबीटी और कारगी चौक के बीच ब्राह्मणवाला चौक पर रविवार देर रात मुड़ रही कार को डंपर ने टक्कर मार दी। दुघर्टना में कार सवार कारोबारी नसीम की मौत हो गई। कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पटेलनगर थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि दुर्घटना में मारा गया नसीम मैकेनिक था और ब्राह्मणवाला में उसकी दुकान थी। उसके भाई मोहम्मद खुर्शीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी इंद्रलोक विहार हरिद्वार बाईपास रोड ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में मो. खुर्शीद ने बताया कि नसीम रविवार की रात ब्रह्मपुरी में तरावी की नमाज अदा करने गया था। रात में नमाज के बाद कार से ब्रह्मपुरी निवासी भतीजे समून, आरिफ और भांजे साहिल के साथ घर लौट रहे थे। तभी ब्राह्मणवाला चौक पर आईएसबीटी की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। ब२सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला पंजीकृत कर जांच एसआई सुरेश कुमार को दी गई है। इसके बाद ट्रक चालक शंकर कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी शेरपुर थाना सहसपुर को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया कि युवक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।