Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनBTech Student Files FIR Against 15 Unknown Peers for Kidnapping and Extortion in Uttarakhand

दून में पढ़ रहे पिथौरागढ़ के छात्र से मारपीट, 15 हजार रंगदारी वसूली

प्रेमनगर के विधौली स्थित संस्थान में बीटेक कर रहे एक छात्र ने 15 अज्ञात छात्रों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने और 15 हजार रुपये रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 3 Oct 2024 05:57 PM
share Share

प्रेमनगर के विधौली स्थित संस्थान से बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने 15 अज्ञात छात्रों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने और परिजनों से 15 हजार रुपये रंगदारी वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटना बीते 25 सितंबर की है। देवभूमि उत्तराखंड विवि से बीटेक की पढ़ाई कर रहे शिवराज, मूल निवासी खड़ाई, बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़ ने तहरीर दी। आरोप है कि 25 सितंबर को शाम करीब सवार चार बजे जब वह कॉलेज से बाहर निकला तो उसे कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने घेर लिया। आरोपी उसके और पास के एक अन्य संस्थान के छात्र थे। आरोपी जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अपने पीजी के एक कमरे में ले गए। वहां करीब 15 छात्रों ने पीड़ित को बुरी तरह पीटा। पानी की भरी बाल्टी में उठक-बैठक लगवाई और बार-बार गैस सिलेंडर उठवाया। चाकू व पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया। जिसमें आरोपी छात्रों ने पीड़ित को धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया, तो वीडियो को वायरल कर देंगे। पीड़ित से 50,000 रुपये की रंगदारी की मांग की गई। पीड़ित ने रुपये नहीं दिए तो उसके पिता को फोन उनसे 15 हजार रुपये जमा करवा लिए गए। एसओ गिरीश नेगी ने बताया कि पीड़ित छात्र की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें