Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsBJP Accuses Congress Leader of Double Standards Over Kedarnath Badrinath Temples

बदरीनाथ और केदारनाथ पर गोदियाल का दोहरा मापदंड: चौहान

पूछा मुम्बई में बने मंदिर पर क्यों चुप रहे गोदियाल, 11 करोड़ में बने

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 31 Aug 2024 04:21 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर निर्माण के मामले में सरकार पर लगातार निशाना साध रहे गोदियाल यह भूल गए हैं कि नौ साल पहले उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री ने मुंबई में बदरीनाथ मंदिर का निर्माण करवाया था। हैरानी की बात है कि गोदियाल उस समय बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष थे। लेकिन तब उन्होंने मंदिर निर्माण का विरोध करने के बजाए उसमें सहयोग किया था।

चौहान ने कहा कि 2015 में मुंबई के वसई नामक स्थान में 11 करोड़ की लागत से भब्य बदरीनाथ मंदिर बनाया गया था। तब कांग्रेसियों ने कहा था कि एक ही नाम से मंदिर बनने से कोई फर्क नही पड़ेगा। अब वह दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर बनाए जाने को लेकर धामी सरकार के खिलाफ कुप्रचार कर रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि दिल्ली में बन रहे मंदिर से राज्य सरकार का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि केदारनाथ उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस व उसके नेता इस तरह का विरोध कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें