गढ़वाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन स्थानों पर एक साथ मारे छापे
आयकर विभाग ने मंगलवार को लैंसडौंन, दुगड्डा और कोटद्वार में एक साथ छापेमारी की। देर शाम तक कार्रवाई जारी थी। आयकर सर्वे के तहत दो कारोबारियों के अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर यह कार्रवाई की जा रही...
आयकर विभाग ने मंगलवार को लैंसडौंन, दुगड्डा और कोटद्वार में एक साथ छापेमारी की। देर शाम तक कार्रवाई जारी थी। आयकर सर्वे के तहत दो कारोबारियों के अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर यह कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य आयकर आयुक्त पीके गुप्ता के आदेश पर मंगलवार को कोटद्वार के साथ ही लैंसडौँन और दुगड्डा में एक साथ कार्रवाई की गई। चार अलग-अलग टीमों ने को इस कार्रवाई में लगाया गया है। लैंसडौंन और दुगड्डा में पहली बार आयकर की ओर से सर्वे की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य आयकर आयुक्त पीके गुप्ता ने बताया कि कोटद्वार में श्रीराम मार्बल ट्रेडर्स के मालिक नीरज राजपूत के ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई की जा रही है। नीरज राजपूत के ही लैंसडौन स्थित रेवाइन पैलेस एंड होटल में भी यह कार्रवाई की जा रही है।
टीम को छापे में संपत्ति को लेकर कई दस्तावेज मिले हैं। साथ ही होटल और मार्बल स्टोर में नगद लेनदेन के साथ ही टैक्स छुपाने को लेकर बनाए गई बिल बुकें भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा दुगड्डा में संदीप सिंह नेगी के आइटा फिलिंग स्टेशन पर भी छापेमारी की गई। टीम को जानकारी लगी कि संदीप सिंह नेगी आइटा रिजॉर्ट के डायरेक्टर भी हैं, इसके बाद रिजॉर्ट में भी इनकम टैक्स ने दस्तावेजों की छानबीन की। पिछले लेन-देन और टैक्स की जांच पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई मंगलवार देर शाम तक जारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।