प्राप्ति और मनोज बने बैडमिंटन चैंपियन
38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-11 वर्ग में प्राप्ति (बालिका) और मनोज (बालक) ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 वर्ग में भी प्राप्ति ने पहला स्थान पाया।...
38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए खेल विभाग की ओर से आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-11 बालिका वर्ग में प्राप्ति और बालक वर्ग में मनोज ने पहला स्थान प्राप्त किया। परेड ग्राउंड के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर-11 बालिका वर्ग में दिव्या ने दूसरा और अदविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक वर्ग में करन कोरंगा दूसरे और कृष्णा नेगी तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-13 बालिका वर्ग में प्राप्ति ने पहला, आराध्या ने दूसरा और अंबर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 बालक वर्ग में विनायक रावत, अरिहंत और नौतिक क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच इचवान शाह ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। मौके पर सहायक प्रशिक्षक अनुज नेगी, सुरेखा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।