Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsAyushman will be treated for black fungus

आयुष्मान से ही होगा ब्लैक फंगस का इलाज

शहर के एक निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस का इलाज करवा रही मोहकमपुर निवासी लक्ष्मी देवी का आयुष्मान कार्ड से इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 20 May 2021 03:50 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून। कार्यालय संवाददाता

शहर के एक निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस का इलाज करवा रही मोहकमपुर निवासी लक्ष्मी देवी का आयुष्मान कार्ड से इलाज होगा। आयुष्मान सोसाइटी के दखल के बाद गुरुवार को अस्पताल इसके लिए राजी हो गया। पहले ब्लैक फंगस को आयुष्मान में कवर ना होने के कारण उनसे इलाज के पैसे लिए जा रहे थे। ये केस अन्य मरीजों के लिए भी एक नजीर होगा।

गुरुवार को हिन्दुस्तान ने इस खबर को आयुष्मान में नहीं हो रहा ब्लैक फंगस का इलाज शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद आयुष्मान सोसाइटी सक्रिय हुई और मरीज के परिजनों से संपर्क किया। इसके साथ ही अस्पताल के प्रबंधन और डॉक्टरेां से भी संपर्क किया। पीड़ित लक्ष्मी देवी के पति शैलेंद्र मौर्य ने बताया कि गुरुवार को उन्हें आयुष्मान सोसाइटी से फोन आया। इसके बाद उन्हेांने पूरा इलाज मुफ्त होने का आश्वासन दिया। बाद में अस्तपताल की ओर से भी ये बात मान ली गई और उनकी पत्नी के इलाज की आयुष्मान के तहत फाइल तैयार हो गई। उन्हेांने इसके लिए हिन्दुस्तान का आभार जताया। वहीं इस मामले को उठाने वाले राजकीय वाहन चालक संघ के संरक्षक संदीप मौर्य ने कहा ने भी हिन्दुस्तान का आभार जताते हुए कहा कि इससे अन्य मरीजों के इलाज का भी रास्ता साफ हो गया है। कहा कि अब किसी को ब्लैक फंगस में इलाज के लिए भी नहीं भटकना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें