पालिटेक्निक डिप्लोमा में प्रवेश को किया जागरुक
राजकीय महिला पॉलीटेक्निक सुद्धोवाला में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इसमें एक मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को आर्किटेक्चर और मॉम एस पी शाखा के...
पॉलीटेक्निक के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राजकीय महिला पालिटेक्निक सुद्धोवाला में जागरुकता अभियान शुक्रवार को चलाया गया। जिसमें एक मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका उद्देश्य डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर शाखा और मॉम एस पी शाखा के बारे में ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सहायक खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर मनीष कुकरेती और आईआईए के अध्यक्ष एमएस नेगी ने किया। इसके बाद प्रधानाचार्या अनामिका ग्रोवर ने प्रदर्शनी में लगे मॉडलो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुद्धोवाला मुनेष,ग्राम प्रधान भाऊवाला स्वंय सहायता समूह अध्यक्षा अल्का जोशी,ओम शंकर सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।