सिकल सेल रोग के प्रति लगा जागरूकता कैंप
सिकल सेल रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नेशनल हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और सार्वजनिक शिक्षा उन्नयन संस्थान ने जनपदों में कैंप शुरू किए हैं। रिस्पना पुल के पास एक होटल में आयोजित...

सिकल सेल रोग के प्रति जागरूकता को लेकर नेशनल हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और सार्वजनिक शिक्षा उन्नयन संस्थान की ओर से राज्य के जनपदों पर कैंप में शुरू किए गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को रिस्पना पुल के पास एक होटल में डॉक्टरों की मौजूदगी में कैंप लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ मेयर सौरभ थपलियाल और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने किया। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि लोगों को अपने के स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। लोगों को अपनी दिनचर्या बदलनी चाहिए। वहीं इस इस दौरान धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि मौजूदा समय में लोगों का खानपान अलग हो गया है। सादा खाना ही स्वास्थ्य का मूलमंत्र है। संस्था के मुख्य चीफ समन्वयक अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि सिकल सेल रोग एक जेनेटिक रोग है, जो कि रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं के आसामान्य आकार के कारण होता है। ये बीमारी स्वास्थ्य को प्रभावित करने के साथ मानसिक स्थिति पर प्रभाव डालती है। इस मौके पर कैंट विधायक सविता कपूर, स्नेहिल पांडे, डॉ अजय नागरकर, डॉ संजय गांधी, डॉ सीएस रावत, पार्षद मुकेश सिंहल, विवेक कोठारी, वासुदेव जखमोला, जावेद आलम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।