Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsAwareness Camp for Sickle Cell Disease Launched by National Highway Infrastructure Development Corporation

सिकल सेल रोग के प्रति लगा जागरूकता कैंप

सिकल सेल रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नेशनल हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और सार्वजनिक शिक्षा उन्नयन संस्थान ने जनपदों में कैंप शुरू किए हैं। रिस्पना पुल के पास एक होटल में आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 8 March 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
सिकल सेल रोग के प्रति लगा जागरूकता कैंप

सिकल सेल रोग के प्रति जागरूकता को लेकर नेशनल हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और सार्वजनिक शिक्षा उन्नयन संस्थान की ओर से राज्य के जनपदों पर कैंप में शुरू किए गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को रिस्पना पुल के पास एक होटल में डॉक्टरों की मौजूदगी में कैंप लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ मेयर सौरभ थपलियाल और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने किया। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि लोगों को अपने के स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। लोगों को अपनी दिनचर्या बदलनी चाहिए। वहीं इस इस दौरान धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि मौजूदा समय में लोगों का खानपान अलग हो गया है। सादा खाना ही स्वास्थ्य का मूलमंत्र है। संस्था के मुख्य चीफ समन्वयक अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि सिकल सेल रोग एक जेनेटिक रोग है, जो कि रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं के आसामान्य आकार के कारण होता है। ये बीमारी स्वास्थ्य को प्रभावित करने के साथ मानसिक स्थिति पर प्रभाव डालती है। इस मौके पर कैंट विधायक सविता कपूर, स्नेहिल पांडे, डॉ अजय नागरकर, डॉ संजय गांधी, डॉ सीएस रावत, पार्षद मुकेश सिंहल, विवेक कोठारी, वासुदेव जखमोला, जावेद आलम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें