Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsAttempted Jewelry Shop Robbery in Patel Nagar Two Arrested with Khukri

ज्वैलरी शॉप में लूट की कोशिश, छात्र समेत दो गिरफ्तार

पटेलनगर क्षेत्र में दो युवकों ने खुखरी दिखाकर ज्वैलरी शॉप में लूट का प्रयास किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक बीसीए का छात्र और दूसरा पिज्जा शॉप का कर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 12 Oct 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

पटेलनगर क्षेत्र में शुक्रवार रात दो युवकों ने खुखरी दिखाकर ज्वैलरी शॉप में लूट का प्रयास किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में से एक बीसीए का छात्र है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रात पटेलनगर कोतवाली को सूचना मिली की गोरखपुर चौक के पास एक ज्वैलरी शॉप में दो युवक खुखरी दिखाकर लूट का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया। आरोपियों के कब्जे से खुखरी बरामद हुई। आरोपियों ने अपनी पहचान सिद्धार्थ मेहरा पुत्र बलतंत मेहरा निवासी वैशाली गाजियाबाद यूपी और सानिध्य गुरुंग पुत्र ओम बहादुर गुरुंग निवासी जोशी मोहल्ला भगवानपुर सेलाकुई के रूप में बताई।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, यहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

महंगे शौक ने बना दिया अपराधी

पूछताछ में दोनों ने बताया कि अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए उन्होंने कई लोगों से उधार लिया है। उधार देने वाले उन पर रकम लौटाने का दबाव बना रहे हैं। उधारी चुकाने के लिए उन्होंने लूट की योजना बनाई थी। खुखरी की व्यवस्था सानिध्य ने की। योजना के मुताबिक दोनों गोरखपुर स्थित एक ज्वैलरी शॉप में गए थे, लेकिन पकड़े गए।

एक बीसीए का छात्र, दूसरा पिज्जा शॉप कर्मी

एसएसपी सिंह ने बताया कि आरोपी सिद्धार्थ मेहरा देहरादून की नामी यूनिवर्सिटी में बीसीए का छात्र है, जबकि सानिध्य पिज्जा शॉप में काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें