Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsATM Fraud Attempt Foiled in Dehradun Police Investigation Underway

एटीएम में छेड़छाड़ कर ठगी का प्रयास, कर्मचारी की सूझबूझ से बचा नुकसान

देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में एटीएम से ठगी का प्रयास हुआ। तेलपुर चौक स्थित हिटाची एटीएम में एक व्यक्ति ने पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन पैसे नहीं निकले। हेल्पलाइन से संपर्क करने पर पता चला कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 14 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पटेलनगर थाना क्षेत्र में एटीएम से रकम ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। तेलपुर चौक, मेहूंवाला में स्थित हिटाची एटीएम पर घटना हुई। पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सौरभ कनौजिया निवासी भट्टा कॉलोनी, तेलपुर चौक ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी। कहा कि सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे अपने एटीएम कार्ड से तेलपुर चौक स्थित हिटाची एटीएम से पैसे निकाले। मशीन से पैसे नहीं निकले और मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया। मशीन नोट निकालने की तरह चली। सौरभ ने तुरंत एटीएम मशीन पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया। हेल्पलाइन ने उनसे पूछा कि क्या उनके आसपास एक व्यक्ति जो नीली जैकेट, पर्पल इनर, काली जींस और सफेद जूते पहने हुए है मौजूद है। सौरभ ने बताया कि ऐसा कोई व्यक्ति मौके पर नहीं था। कुछ समय बाद हिटाची कंपनी के कर्मचारी संदीप चौहान और एक अन्य व्यक्ति मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एटीएम के साथ छेड़छाड़ की गई थी। एटीएम की जांच करने पर रकम निकासी वाले स्थान पर एक काले रंग की लोहे की प्लेट पाई गई, जिसकी लंबाई लगभग साढ़े आठ-नौ इंच और चौड़ाई डेढ़ इंच थी। इस पर डबल टेप लगी हुई थी। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि यदि सौरभ समय पर वहां से चले जाते, तो ठग उनके पैसे लेकर फरार हो सकता था। कर्मचारियों ने सौरभ को आश्वासन दिया कि उनके पैसे एटीएम मशीन में वापस चले गए हैं और जल्द ही उनके खाते में लौट आएंगे। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें