Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsAsha Workers Demand Increased Salary and Health Insurance Protest at Uttarakhand Assembly

आशाओं का मानदेव बढ़ाने के लिए प्रदर्शन

आशा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के सामने मासिक मानदेय बढ़ाने और स्वास्थ्य बीमा की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज करेंगे। पुलिस ने उन्हें रोक दिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 20 Feb 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
आशाओं का मानदेव बढ़ाने के लिए प्रदर्शन

आशा कार्यकर्ताओं ने मासिक मानदेय बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा कुच किया। इस दौरान उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई थी आंदोलन तेज किया जाएगा। सीटू से संबंध उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन के बैनर तले गुरुवार को विभिन्न जिलों की आशाएं देहरादून में एकत्रित हुई और विधानसभा कूच किया। पुलिस ने रिस्पना पुल से पहले उन्हें रोक दिया। ऐसे में आशाएं वहीं धरने पर बैठ गई। संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दबे ने कहा कि कोरोना काल में योद्धा की तरह खड़ी आशा कार्यकर्ताओं को फ्रंट लाइन वर्कर सम्मान दिया जाए। सरकार स्वास्थ्य बीमा और मानदेय संबंधी सभी घोषणाओं का शासनादेश जल्दी जारी करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीटू से संबंद्ध आशा, आंगनबाड़ी, भोजन माताओं के प्रतिनिधिमंडल को मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मौके पर सीमा, नीलम, कुसुम, लोकेश, पुष्पा खंडूड़ी, रत्ना, नीरा कंडारी, नीरज, सुनीता पाल, सुनीता तिवारी, सरोज, भारती आदि मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें