CBSE 10th में फौजी पिता की होनहार बेटी ने टॉप किया उत्तराखंड, बनना चाहती हैं दिल की डॉक्टर
रानीखेत (अल्मोड़ा) की सैन्य आवासीय कॉलोनी में आज खुशी का माहौल है। सेना में जेसीओ शेख जैनुल करीम के यहां बधाई देने वालों का तांता लगा है। सेना के अफसर हों या साथी सैन्यकर्मी सभी बधाई देने...
रानीखेत (अल्मोड़ा) की सैन्य आवासीय कॉलोनी में आज खुशी का माहौल है। सेना में जेसीओ शेख जैनुल करीम के यहां बधाई देने वालों का तांता लगा है। सेना के अफसर हों या साथी सैन्यकर्मी सभी बधाई देने पहुंच रहे हैं। ऐसा है शाहिस्ता अदफ के घर का माहौल। सैन्यकर्मी और उनके परिजन खुश हैं कि उनके बीच रहने वाली बेटी ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में उत्तराखंड टॉप किया है। फौजी पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। मां और परिवार के बाकी लोग फूले नहीं समा रहे हैं।
सीबीएसई दसवीं में उत्तराखंड टॉपर बनीं शाहिस्ता अदफ के पिता सेना में जेसीओ हैं। शाहिस्ता कार्डियोलोजिस्ट डॉक्टर बनना चाहती हैं। वह इस वक्त हल्द्वानी के एक निजी इंस्टीट्यूट से एचआईएम का कोर्स कर रही हैं। उनका चयन यहां एक टैंलेंट सर्च से हुआ है। बताया कि अब इंस्टीट्यूट के माध्यम से ही 11 और 12वीं की पढ़ाई भी कर रही हैं। पढ़ाई के साथ ही उनको अंग्रेजी नोबल पढ़ना पसंद है। साथ ही समय पर पेंटिंग करती हैं और इमोशनल, एथिकफुल गीत सुनना पसंद करती हैं।
आर्मी स्कूल रानीखेत से 10वीं की पढ़ाई कर रही शाहिस्ता सदफ वर्तमान में हल्द्वानी के एक निजी इंस्टीट्यूट से मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। ‘हिन्दुस्तान’ से विशेष बातचीत में शाहिस्ता ने बताया कि उनके पिता शेख जैनुल करीम सेना में जेसीओ हैं और मां मुस्लिमा बेगम गृहणी हैं। मूलरूप से उनका परिवार उड़ीसा के भुवनेश्वर का रहने वाला है। रिजल्ट जारी होते ही रानीखेत में उनके सैन्य आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ। सभी शाहिस्ता की कामयाबी पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
आर्मी स्कूल रानीखेत में उन्होंने 10वीं प्रवेश लिया था। परीक्षा से पहले एक महीने अपने शिक्षक से सभी विषयों का ट्यूशन लिया था। मगर सालभर सेल्फ स्टडी की और हर रोज रात में 2 से 3 घंटे की पढ़ाई की। कहा कि हर शहर में उनको नया अनुभव मिला है। हर शहर से उनको बहुत कुछ सीखने को मिला है। उत्तराखंड में पहली बार आयी और यहां आकर उनको एक बड़ी खुशी मिली है, जो हमेशा याद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।