एपीएस चंडीमंदिर बना बैडमिंटन में ओवरऑल चैंपियन
एचक्यू 2 कॉपर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में एपीएस चंडीमंदिर ने तीन खिताब जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। एपीएस दगशाई दूसरे स्थान पर...
एचक्यू 2 कॉपर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में एपीएस चंडीमंदिर ने तीन खिताब जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। एपीएस दगशाई दूसरे स्थान पर रहा।
परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में शुक्रवार को बालक एकल वर्ग में एपीएस चंडीमंदिर के प्रणय कुमार ने क्लेमनटाउन के संस्कार को हराकर गोल्ड जीता। संस्कार को रजत पदक मिला। बालिका एकल वर्ग में एपीएस दगशाई की सपना को स्वर्ण, एपीएस बीरपुर की विदिशा को रजत पदक मिला। बालक युगल वर्ग में एपीएस नाहन के आशुतोष-मयंक ठाकुर ने स्वर्ण जीता, एपीएस अंबाला के नंदन कुमार-आदित्य को रजत पदक मिला। बालिका युगल वर्ग में एपीएस चंडीमंदिर की महक विनायक-खुशी की जोड़ी ने स्वर्ण जीता, जबकि एपीएस दगशाई की सपना-भाव्या को रजत मिला। मिक्स डबल्स में एपीएस चंडीमंदिर प्रणय-महक विनायक की जोड़ी को स्वर्ण, एपीएस बीरपुर के विदिशा-आयुष पुन को रजत पदक मिला।
समापन समारोह में ब्रिगेडियर आरएस मनराल ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एपीएस बीरपुर की प्राचार्या डा. बिंदु शर्मा भी मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।