बच्चों ने दिखाई खेल प्रतिभा
बाल दिवस के अवसर पर श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन द्वारा एसजीआरआर वसंत विहार में वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया। इसमें छात्रों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्या...
बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन की ओर से एसजीआरआर वसंत विहार में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्या डा. सुनीता रावत और प्रो. एपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद मिशन के संस्थापक श्रीमहंत इंद्रेश चरण दास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़, रिले दौड़, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी जैसे टीम खेलों की अंतर्सदनीय प्रतियोगिताएं हुईं।रिले दौड़ में शिवाजी सदन और लड़कियों की रिले रेस में टैगोर सदन ने प्रभम स्थान पाया। श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ एथलीट का अवार्ड मोनिका नेगी और आयुष नेगी ने अपने नाम किया।
कार्यक्रम का संयोजन ऋतु गुप्ता, प्रमोद रावत, सुरेश ध्यानी और साहिल भण्डारी ने किया।इ स अवसर पर मिडिल ब्रांच की इंचार्ज मनीषी मेहरा, प्राइमरी ब्रांच की इंचार्ज मिंतुष कपूर सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।