खुशखबरी : देहरादून से चेन्नई और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू
देहरादून से हैदराबाद, चेन्नई और कोचीन जाने वाले यात्रियों के लिये इंडिगो ने सीधी विमान शुरू कर दी है। इंडिगो के 180 सीटर विमान ने यह सेवा 4 मार्च रविवार से शुरू कर दी है। सप्ताह में एक दिन हर रविवार...
देहरादून से हैदराबाद, चेन्नई और कोचीन जाने वाले यात्रियों के लिये इंडिगो ने सीधी विमान शुरू कर दी है। इंडिगो के 180 सीटर विमान ने यह सेवा 4 मार्च रविवार से शुरू कर दी है। सप्ताह में एक दिन हर रविवार को यह विमान सेवा चलेगी। दक्षिण भारत जाने वाले और दक्षिण भारत से आने वाले यात्रियों के लिये यह विमान सेवा बहुत लाभप्रद रहेगी।
इंडिगो का यह 180 सीटर विमान सुबह साढे सात बजे कोचीन से उड़ान भरेगा। विमान चेन्नई पहुंचकर 9 बजकर 25 मिनट पर चेन्नई से उड़ान भरेगा। इसके बाद यही विमान हैदराबाद पहुंचेगा और 11 बजकर 10 मिनट पर देहरादून के लिये उड़ान भरेगा और जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर उतरेगा। यही विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 2 बजे हैदराबाद के लिये उड़ान भरेगा। हैदराबाद पहुंचकर दोपहर बाद 4 बजकर 40 मिनट पर हैदराबाद से चेन्नई के लिये उड़ान भरेगा। इससे पहले जौलीग्रांट से बेंगलुरु के लिये इंडिगो की सीधी सेवा है और मुंबई के लिये वाया दिल्ली इंडिगो अपनी सेवा दे रहा है। वहीं लखनऊ के लिये भी इंडिगो की सीधी विमान सेवा देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से है। इंडिगो ने दक्षिण भारत के लगभग सभी मुख्य नगरों चेन्नई, हैदराबाद, कोचीन और बेंगलुरु के लिये हवाई सेवाएं शुरू कर दी हैं। यह जानकारी एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।