Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsAgarwal Community Celebrates Holi Milan Program in Dehradun with Colorful Performances

दून में अग्रवाल समाज ने खेली फूलों की होली

अग्रवाल समाज ने देहरादून में होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि नरेश बसंल ने होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 8 March 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
दून में अग्रवाल समाज ने खेली फूलों की होली

अग्रवाल समाज देहरादून की ओर से होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को जीएमएस रोड स्थित होटल सैफरॉन लीफ कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी जी की प्रतिमा के सम्मुख अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बसंल ने होली शुभकामनाएं दीं। कहा कि होली का पर्व ही एकमात्र ऐसा पर्व है, जिसमें सभी गिले शिकवे कटुता दूर होते हैं और एक दूसरे से गले मिलकर रंग और गुलाल आदि लगाकर बधाई देते हैं, होली का पर्व भाईचारे और आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देता है। इसके बाद कजरी, लठमार और फूलों की होली खेली गई। साधना शर्मा और उनकी टीम के छोटे-छोटे बच्चों ने होलिया में उड़े रे गुलाल, होली के दिन दिल खिल जाते हैं, मारो भर भर के पिचकारी समेत कई प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, विधायक सविता कपूर, विधायक खजानदास, युवा अध्यक्ष सतीश कंसल, महामंत्री संजय कुमार गर्ग, कपिल गुप्ता, दीपक शरण अग्रवाल, राजीव गर्ग, एडवोकेट राकेश मित्तल, सुनील अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, आरसी गर्ग, समाजसेवी श्याम सुंदर गोयल, सतीश कंसल, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, आनंद गर्ग, अनुराग अग्रवाल, महिला अध्यक्ष रितु गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल गोयल महामंत्री अनामिका जिंदल, मोनिका, विजयलक्ष्मी, आभा, ममता अग्रवाल, अंजलि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें