Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनAccelerating Golden Card Process to Expedite Pending Hospital Payments

आयुष्मान योजना में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही: हयांकी

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह हयांकी ने आयुष्मान योजना की समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने और लंबित दावों के निस्तारण के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 13 Sep 2024 07:23 PM
share Share

गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश अस्पतालों के लंबित भुगतान में लाई जाएगी तेजी, जल्द निस्तारित होंगे दावे

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अध्यक्ष अरविंद सिंह हयांकी ने योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना में किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अफसरों को गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

प्राधिकरण मुख्यालय में हुई बैठक में कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों के लंबित दावों को तेजी से निस्तारण किया जाए। अस्पतालों की ओर से भुगतान को किए जाने वाले दावों का भुगतान समय पर किया जाए। लंबित प्रकरणों की निस्तारण पर साफ निर्देश दिए कि यदि किसी अस्पताल के दावों पर कुछ आपत्ति लगाई जाती है तो उन परिस्थितियों में अस्पताल को तत्काल सूचित किया जाए। एक सप्ताह के भीतर अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा जाए। अस्पतालों के दावे निरस्त होने की अधिक संख्या होने पर अस्पताल को 30 दिन का समय दिया जाएगा।

कहा कि अस्पतालों में कैपसिटी बिल्डिंग को लेकर प्रयास किए जाएंगे। उन अस्पतालों पर खासतौर पर फोकस होगा जो नए सूचीबद्ध हुए हैं। प्रतिदावों का भी समय पर निस्तारण होगा। स्वायतशासी संस्थाओं के कार्मिकों के गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। अस्पतालों के भुगतान समय पर किए जाएं। बैठक में सीईओ आनंद श्रीवास्तव, निदेशक प्रशासन डा. वीएस टोलिया, निदेशक वित्त अभिषेक आनंद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें